एशिया कप 2025, सुपर-4 में भारत ने फिर दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त

एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की.

एशिया कप 2025, सुपर-4 में भारत ने फिर दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त
google

एशिया कप में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने मैच में अच्चा प्रदर्शन करते हुए लगातार सातवीं बार पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल की.

मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने बल्ले से मैच को जिताने में काफी मदद की. वहीं भारतीय फील्डर्स ने 20 ओवर में पाकिस्तान के 5 कैच टपका दिए. हालांकि मैच में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. कुलदीप, वरुण और अक्षर ने मिलकर सिर्फ 1 ही विकेट लिया. वहीं बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन पकिस्तान को दे दिए. इन सब के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने मैच की संभाले रखी और पकिस्तान को हराने में कामयाब रही. 

इस मैच की जीत के साथ कुछ कंट्रोवर्सी की बात करें तो भारत ने इस मैच का टॉस जीता था, जिसके बाद दोनों कप्तानों को हाथ मिलाना था. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पकिस्तानी कप्तान सलमान से हाथ नहीं मिलाया . इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज मुकाबले के समय में भी सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया था.

जिसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने मैच रेफरी, एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी थी. हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकी ICC ने उनकी ये डिमांड को न सिर्फ खारिज किया बल्कि अगले मैच के लिए भी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही रेफरी बना दिया गया.

ये भी पढ़ें: सप्ताह की शुरुआत कमजोर, फार्मा-बैंकिंग शेयरों में गिरावट