एशिया कप 2025, सुपर-4 में भारत ने फिर दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त
एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की.
एशिया कप में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने मैच में अच्चा प्रदर्शन करते हुए लगातार सातवीं बार पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल की.

मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने बल्ले से मैच को जिताने में काफी मदद की. वहीं भारतीय फील्डर्स ने 20 ओवर में पाकिस्तान के 5 कैच टपका दिए. हालांकि मैच में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. कुलदीप, वरुण और अक्षर ने मिलकर सिर्फ 1 ही विकेट लिया. वहीं बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन पकिस्तान को दे दिए. इन सब के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने मैच की संभाले रखी और पकिस्तान को हराने में कामयाब रही.

???? ???????????????????????????????? ???????????? ???????? ???????????? ???????????? ???????? #????????????????????????! ????#TeamIndia continue their winning run in the #AsiaCup2025! ???? ????
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/CNzDX2HKll pic.twitter.com/mdQrfgFdRS
इस मैच की जीत के साथ कुछ कंट्रोवर्सी की बात करें तो भारत ने इस मैच का टॉस जीता था, जिसके बाद दोनों कप्तानों को हाथ मिलाना था. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पकिस्तानी कप्तान सलमान से हाथ नहीं मिलाया . इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज मुकाबले के समय में भी सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया था.

जिसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने मैच रेफरी, एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी थी. हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकी ICC ने उनकी ये डिमांड को न सिर्फ खारिज किया बल्कि अगले मैच के लिए भी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही रेफरी बना दिया गया.
ये भी पढ़ें: सप्ताह की शुरुआत कमजोर, फार्मा-बैंकिंग शेयरों में गिरावट
India won ????????❤️
— Nation Level - Mr. Malik (@nation_levels) September 21, 2025
Last 6 and 4 runs from Tilak Final shot.#INDvPAK #indvspak2025 #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/hyPi7HyJFX

WATCH | Jammu residents celebrate India’s win over Pakistan in the Asia Cup.
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) September 21, 2025
The sound of firecrackers must be echoing all the way to Pakistan, and televisions must be breaking there.#INDvsPAK #AsiaCup2025 #AsiaCup pic.twitter.com/3DZDuG0LjK

