राजकुमार राव निभाएंगे 'दादा' का किरदार, साथ रहकर सीखेंगे तौर-तरीके

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी पर आधारित बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है। डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने और प्रोड्यूसर्स लव रंजन व अंककुर गर्ग कोलकाता में फिल्म की लोकेशंस की रेकी कर चुके हैं।

राजकुमार राव निभाएंगे 'दादा' का किरदार, साथ रहकर सीखेंगे तौर-तरीके

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी पर एक शानदार बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी, और साथ ही थिएटर में इसकी रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया जाएगा।

फिल्म की तैयारियां कोलकाता में जोर-शोर से चल रही हैं। डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने, प्रोड्यूसर लव रंजन और अंककुर गर्ग पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं और लोकेशन फाइनल करने के लिए अलग-अलग जगहों पर रेकी कर चुके हैं। खासतौर पर कई क्रिकेट स्टेडियम्स का दौरा किया गया है, जिनमें दुखीराम क्रिकेट अकादमी भी शामिल है — वही जगह जहां सौरव ने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की थी।

फिल्म की टीम सौरव गांगुली से भी मुलाकात कर चुकी है और उनके घर जाकर उनके परिवार से भी मिली है। फिल्म में सौरव का किरदार निभा रहे हैं राजकुमार राव, जो अक्टूबर महीने में कोलकाता पहुंचेंगे। वहां वे सौरव गांगुली के साथ लगभग एक महीने तक समय बिताएंगे ताकि उनके हावभाव, चाल-ढाल और जीवनशैली को करीब से समझ सकें।

यह भी पढ़ें- चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी’ की तुलना पर बोली जाह्नवी, ये सही नहीं...

हालांकि, एक चुनौती भी राजकुमार के सामने है — जहां सौरव बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे, वहीं राजकुमार दाएं हाथ के हैं। ऐसे में इस भूमिका के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग लेनी होगी ताकि वे मैदान पर ‘दादा’ जैसे नजर आ सकें।


फिलहाल राजकुमार राव अपने पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं। परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के बाद वे कोलकाता में शूटिंग की तैयारी शुरू करेंगे और खुद को क्रिकेटर की भूमिका में ढालेंगे।

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का वीडियो लीक होने पर जताई नाराज़गी

गौरतलब है कि फैंस इस बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के जरिए उन्हें सौरव गांगुली की जिंदगी के कई अनकहे पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा।

राजकुमार राव को पिछली बार 'स्त्री 2' में देखा गया था, और अब वे एक बिल्कुल अलग अवतार में दर्शकों के सामने आने वाले हैं। फिल्म के प्रति लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, और ये प्रोजेक्ट एक मेजर स्पोर्ट्स बायोपिक के रूप में देखा जा रहा है।