पैसो के विवाद में तीन दोस्तों ने गला काट कर युवक की थी निर्मम हत्या
हत्या का वायरल किया था वीडियो. गढ़ पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा.

रीवा। जिले में भखौरी जंगल में युवक की गला काटकर हत्या करते हुए वीडियो वायरल किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक युवक के दोस्त बताए गए है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या को वारदात को स्वीकार किया है। बता दे पैसो के लेन देन में आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदे पार कर दी। अपने ही दोस्त का गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाले आरोपी अब सलाखों के पीछे है। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया जिसने इस पूरे हत्याकांड का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया था। हत्या की वजह आरोपी और मृतक के बीच गौवंश की तस्करी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 7 मई को गढ़ थाना क्षेत्र स्थित भौखरी के जंगल में पिपरहा गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी की आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में खास बात यह थी कि आरोपियों ने गला रेतने का लाइव वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया फिर मृतक के परिजनों को भेज दिया। इलाके में हुए इस हत्याकांड के वीडियो वायरल होते ही परिजन और ग्रामीण सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस भौखरी के जंगल में पहुंचकर मृतक के शव को बरामद किया था। बताया जा रहा कि आरोपी रजनीश मिश्रा और मृत अभिषेक त्रिपाठी सहित कई अन्य युवक गौवंश तस्करी के जुड़े थे। इसी के पैसों को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था।
कई दिनों से रच रहे थे साजिश
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अभिषेक की ठिकाने लगाने के लिए यह कई दिनों से साजिश रच रहे थे। उसे शराब की पार्टी देने के बहाने भौखरी के जंगल में बुलाया। जहां पर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, बता दे मुख्य आरोपी रजनीश आदतन अपराधी था। इसके पहले कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पूर्व में क्योंटी फाल में पिकनिक मनाने आए पर्यटकों का कैमरा लूटने के मामाले में भी वह शामिल बताया गया था। इसी तरह अन्य कई अपराधों में उसके विरुद्ध शिकायतें दर्ज है।
ये आरोपी गिरफ्तार
गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि घटना के आरोपी रजनीश उर्फ भोले मिश्रा पिता शत्रुघन प्रसाद मिश्रा 25 वर्ष, आदर्श उर्फ गोलू मिश्रा पिता शत्रुघन प्रसाद मिश्रा 23 वर्ष निवासी दोनो पिपरहा व शिवराज उर्फ राजकुमार केवट पिता मुकेश केवट 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार, बाइक व आरोपी के खून से लथपथ कपड़े जब्त किए है।