CBSE Results 2025 : सीबीएसई 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें रिजल्ट चेक
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं,12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

CBSE Results 2025 Out. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं,12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में 88.39 बच्चे पास हुए है। यह पिछले साल के पासिंग प्रतिशत से 0.41% ज्यादा है। लड़कियों ने लड़कों से 5.94% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी है। 91% से ज्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं हैं। बच्चे cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।
परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।
सीबीएसई रिजल्ट कैसे चेक करें?
ऊपर दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाकर आप नीचे बताए स्टेप्स की मदद से अपना सीबीएसई रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई रिजल्ट लिंक खुलते ही CBSE Class X Result 2025 या CBSE Class XII Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे- रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
यहीं से आप अपनी 10वीं 12वीं की मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। जब तक स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट हार्ड कॉपी फॉर्मेट में नहीं मिलती है, तब तक मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी ही हर जगह इस्तेमाल होती है।