आयुष्मान योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर, जानिए मोबाइल पर कैसे मिलेंगी सारी जानकारी!
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. योजना के तहत आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पताल कहां हैं और किस इलाज के लिए अधिकृत हैं, इसकी जानकारी आप चैटबॉट के जरिए पा सकेंगे.

आयुष्मान भारत योजना के तहत अब एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. योजना के तहत आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पताल कहां हैं और किस इलाज के लिए अधिकृत हैं, इसकी जानकारी आप चैटबॉट के जरिए पा सकेंगे. साथ ही, अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता भी आपको चैटबॉट बताएगा.
1 जून से आम जनता के लिए यह चैटबॉट शुरू हो जाएगा. इसका उपयोग आप व्हाट्सएप की तरह कर सकेंगे. इस चैटबॉट के जरिए आप आसानी से अपने इलाज की जानकारी और अपनी उपलब्ध लिमिट की जांच कर सकेंगे.
24*7 चलेगा AI चैटबॉट
इस चैटबॉट के माध्यम से आप आयुष्मान अस्पतालों का पता लगा सकेंगे और आयुष्मान कार्ड के तहत बची हुई राशि और अब तक हुए इलाज का विवरण भी देख सकेंगे. 'आस्क आयुष्मान' नाम का यह AI इनेबल्ड चैटबॉट 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा. मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत इस नवाचार को करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
ट्रैक कर सकते हैं इलाज की स्थिति
चैटबॉट और डिजिटल वॉलेट के जरिए आप जान सकेंगे कि आपको किस अस्पताल में जाना है और आपने अब तक कितने रुपये का इलाज कराया है और कितनी राशि अभी भी उपलब्ध है. यह सेवाएं आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपने इलाज की स्थिति का ट्रैक रियल-टाइम में कर सकेंगे.
इस तरह कर सकते हैं उपयोग
चैटबॉट 'आस्क आयुष्मान' का उपयोग करने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आयुष्मान नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा और प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी. इसमें आपका नाम, उम्र और आभा नंबर के साथ-साथ आपके नजदीकी आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों की जानकारी भी मिलेगी. इस तरह आप आसानी से अपने इलाज के लिए जरूरी जानकारी पा सकेंगे और नजदीकी अस्पतालों का पता लगा सकेंगे.
यह जानकारी मिलेंगी
1. इलाज का खर्च कितना हुआ.
2. वॉलेट में कितनी राशि बची.
3. कौन-कौन से अस्पताल योजना में शामिल हैं.
4. कौन सा अस्पताल किस बीमारी के इलाज के लिए अधिकृत है.
5. अस्पताल तक कैसे पहुंचे।
6. ई पंजीयन की प्रक्रिया.
7. योजना के फायदे और नियम.