श्रेयश अय्यर एशिया कप में नहीं, भड़के इरफान और अश्विन?

आईपीएम 2025 में शानदार फॉर्म में रहे श्रेयस अय्यर को टी20 एशिया कप के लिए नहीं चुना गया

श्रेयश अय्यर एशिया कप में नहीं, भड़के इरफान और अश्विन?
image source : Google

आईपीएम 2025 में शानदार फॉर्म में रहे श्रेयस अय्यर को टी20 एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है. जिसके बाद सलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. क्रिक्रेट फैंश को ये उम्मीद थी कि एशिया कप की टीम में अय्यर का सलेक्शन होगा. क्योंकि पीछले कुछ सयम से उनका बल्ला आग उगल रहा था.  फिर भी सलेक्टर्स ने उनको जगह नहीं दी.  श्रेयस का नाम तो 15 सदस्यीय टीम में भी नहीं है और न ही रिजर्व खिलाडियों की लिस्ट में. यही कारण है कि अनाउंसमेंट के बाद से ही क्रिक्रेट प्रेमी और एक्सपर्ट्स भड़के हुए हैं.

फॉर्म में श्रेयस फिर भी नहीं मिला मौका

पिछले कुछ मैचों में श्रेयस शानदार फॉर्म में रहे हैं. साल की शुरूआत में टीम इंडिया ने जब दुबई में चैंपियंस ट्राफी जीती, तब मीडिल ऑर्डर में संकटमोचन बनकर उभरे थे. उन्होंने कई मुश्किल हालत में नैया पार लगाई थी. आईपीएल 2025 में श्रेयस का बल्ला आग उगल रहा था. उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए और अपनी टीम को 11 साल बाद IPL के फाइनल तक पहुंचाया था. उनके इस प्रदर्शन के बाद सबको लगा था कि अब तो उनकी T20 में वापसी तय है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी श्रेयस का चुना जाना मुस्किल है. हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा है कि ये अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम नहीं है.

क्या बोले इरफान?

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय रखी है. उन्होंने श्रेयस को धीरज रखने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि उन्हें अपना मौका जरूर मिलेगा. उन्होंने ये यहां तक कह दिया कि श्रेयस सिर्फ टीम में ही नहीं होंगे, बल्कि आगे चलकर टीम के लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा बनेंगे. पठान ने एक्स पर लिखा 

अश्विन और अभिशेक नायर भी भड़के

अकेले इरफ़ान पठान ही नहीं, श्रेयस को टीम से बाहर करने के फैसले पर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर को दूसरे पूर्व क्र‍िकेटर्स से भी जमकर लताड़ पड़ रही है. टीम इंडिया के पूर्व कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे अभिषेक नायर ने अगरकर के फैसले पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि श्रेयस को बाहर करना तो दूर, उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं रखा गया. वहीं, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस फैसले से नाराज़गी जहिर की. उन्होंने कहा कि श्रेयस को टीम से बाहर करना "पूरी तरह से अनफेयर" है. अश्विन ने कहा कि जब बल्लेबाज़ पिछले दो सालों से वनडे और T20I दोनों में शानदार फॉर्म में है, तो इस फैसले को समझना मुश्किल है.