भारी पुलिस बल के बीच महिला का हुआ अंतिम संस्कार
दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बढ़ा पहडिय़ा में तनाव,आरोपी जबलपुर रेफर

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पहड़िया गांव में गुरुवार रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पाल परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई, जब एक युवक ने प्रतिशोध की नीयत से तेज रफ्तार बाइक भीड़ पर चढ़ा दी। इस घटना में 55 वर्षीय महिला श्यामकली पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार पुलिस छावनी जैसी सुरक्षा के बीच करना पड़ा, बता दे शुक्रवार को श्यामकली पाल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल की निगरानी में कराया गया। रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी के साथ-साथ डीएसपी हिमाली पाठक के नेतृत्व में आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था।
चोरी के शक से शुरू हुई रंजिश, हत्या तक पहुंची बात
जानकारी के मुताबिक, पहड़िया गांव में पाल परिवार में 17 मई को वैवाहिक कार्यक्रम था, 14 मई को तिलक कार्यक्रम के दौरान परिवार ने चोरी की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी शिकायत के बाद विवाद गहराया और दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भड़क उठी, गुरुवार रात आरोपियों ने पहले अनूप कुमार पाल पर पत्थर से हमला किया। जब अन्य सदस्य बचाव में पहुंचे, तो गांव के युवक अजय पाल ने गुस्से में आकर भीड़ पर बाइक चढ़ा दी। इस बर्बर हमले में श्यामकली पाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की नातिन रचना और एक अन्य महिला सुनीता पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपी की हालत भी गंभीर, जबलपुर किया गया रेफर
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हमलावरों पर हमला कर दिया। मुख्य आरोपी अजय पाल को भी गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। एक पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष के साथ मारपीट और गंभीर हमले की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।