भितरी के जंगल में अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत बेहद खराब है और पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है, पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना साझा की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा, पुलिस जांच जारी है।

भितरी के जंगल में अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्योथर जेल रोड के समीप घने जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को इस सनसनीखेज खुलासे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। शव की हालत अत्यंत खराब होने के चलते उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल की ओर मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने चट्टानों के पास एक अजीब दुर्गंध महसूस की। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव अर्ध-विघटित अवस्था में पड़ा था। इसकी सूचना तत्काल सोहागी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की। शव की हालत देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि युवक की मृत्यु करीब 4 से 5 दिन पहले हुई होगी। गर्मी और जंगल के वातावरण के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका है, जिससे चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया है। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस को शव के पास से एक रुद्राक्ष की माला और पैर में पहनी गई स्लीपर मिली है, सोहागी पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में युवक की फोटो व अन्य विवरण साझा किए हैं ताकि उसकी पहचान कराई जा सके। पुलिस क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कर रही है और लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई अपने परिजन को पिछले कुछ दिनों से नहीं ढूंढ़ पा रहा है, तो पुलिस से संपर्क करें।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को त्योथर के शासकीय अस्पताल भेजा, जहां मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है और सही कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।