तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त रीवा की टीम ने जयसिंह नगर में की कार्रवाई

लोकायुक्त रीवा की टीम ने शुक्रवार को शहडोल जिले के जयसिंह नगर तहसील में ट्रैप कार्रवाई करते हुए बाबू को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,बता दे आरोपी बाबू की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से सुरेंद्र कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम पटेरिया टोला थाना सीधी तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल ने की थी, जिसके बाद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी बाबू योगेंद्र द्विवेदी पिता स्व. अशोक कुमार, सहायक वर्ग 3 कार्यालय तहसीलदार ,तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल को ट्रैप कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। तहसील परिसर जयसिंहनगर में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि शिकायतकर्ता के ग्राम पटेरिया टोला स्थित उसकी पुस्तैनी जमीन कुल रकवा 60 डिसमिल में महुआ एवं यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे, जिन्हे वह खसरे में दर्ज करने के लिए 19 मार्च को तहसीलदार तहसील जयसिंह नगर जिला शहडोल के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था ।
उक्त कार्य को करने के एवज में तहसील जयसिंह नगर जिला शहडोल कार्यालय में पदस्थ बाबू योगेंद्र द्विवेदी सहायक वर्ग 3, द्वारा 4500 रुपए की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त संभाग कार्यालय रीवा में की गई जिस पर लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के कार्य के लिए उससे 3000 रुपए रिश्वत की मांग करना सत्यापित पाए जाने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसके बाद आरोपी बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कार्यवाई के दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक सहित लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए।