बस में हुए विवाद के बाद युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में एक युवक पर लोहे की रॉड और बेल्ट से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी प्रमोद कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोटस टॉवर के पास दीपक पांडेय पर हमला कर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया था। आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में भी जेल जा चुका है और अब उस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर शाम युवक पर लोहे की रॉड और बेल्ट से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी को पूर्व में सगरा पुलिस एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था। घटना के संंबंध में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रमोद कोल पिता झल्लू कोल निवासी ग्राम बगदरा थाना सगरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी ने मंगलवार की शाम करीब 7 .15 बजे लोटस टॉवर के सामने मेन रोड़ के किनारे दीपक पाण्डेय पुत्र हरिचरण पाण्डेय 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 सिरमौर के साथ लोहे की रॉड और बेल्ट से मारपीट की और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296(2),109(1),115(2),351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया।