बाइक चोरी का शातिर बदमाश देवलोंद से गिरफ्तार

रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने अस्पताल चौराहा से चोरी हुई बाइक के मामले में आरोपी को देवलोंद के करौदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बाइक को गोविंदगढ़ पहाड़ में छिपा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बाइक चोरी का शातिर बदमाश देवलोंद से गिरफ्तार

रीवा। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 मई को अस्पताल चौराहा के पास से चोरी हुई एचएफ डीलक्स बाइक के आरोपी देवलोंद के करौदिया से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइक को गोविंदगढ़ पहाड़ में छिपाकर रखा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक क्रमांक एमपी 53 एमएफ 6353 के चोरी होने की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर आरोपी सचिन पटेल उर्फ दुर्लभ पिता हीरालाल पटेल23 वर्ष निवासी लखौरी बाग वार्ड क्रमांक दो को पकडऩे पुलिस टीम देवलोंद के करौदिया भेजी जहां से आरोपी पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।