तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,एक की मौत, एक घायल
बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा के पास हुआ हादसा

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरा के समीप बीती रात्रि तकरीबन 11 बजे एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है, जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची बिछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जप्त कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजीव सिंह निवासी खुटेही गाड़ी की बुकिंग लेकर डिहिया गए थे। जहां से देर रात 11 बजे स्कूटी से राजीव अपने एक अन्य साथी के साथ वापस लौट रहे थे इसी दौरान शिलपरा नहर के समीप कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें राजीव की मौत हो गई जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है । परिजनों ने बताया कि कार सवार युवक शराब के नशे में था, टक्कर मारने के बाद युवक कार सहित भागने का प्रयास किया लेकिन कार अचानक बंद हो गई। जिसके बाद कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, बताया जा रहा है कि कार के अंदर से पुलिस को शराब की बोतल भी मिली है। फिलहाल बिछिया पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच कर रही है।