देर रात घर में घुसकर महिला से शराब के लिए अड़ीबाजी का आरोपी गिरफ्तार
अमहिया पुलिस ने की कार्रवाई

रीवा। शहर के अमहिया थाना पुलिस क्षेत्र में उपद्रव मचाने वाले अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दे एक बार फिर ऐसा ही एक मामला द्वारिका नगर का सामने आया। अमहिया पुलिस ने बताया कि जिला बदर का एक आरोपी जिला बदर समाप्त होते ही महिला से शराब पीने के लिए पैसा मांगने के लिए अड़ीबाजी करने लगा। मामले की शिकायत महिला ने अमहिया थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी दी कि शातिर आरोपी अजय पाण्डेय जिलाबदर समाप्त होते ही महिला से अड़ीबाजी कर रहा था, आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग में दर्जनभर मामले दर्ज है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अजय पाण्डेय पिता स्व बिहारीलाल पाण्डेय 27 वर्ष निवासी छिवला थाना बैकुंठपुर हाल मुकाम द्वारिकानगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज गया है।