जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना, घायलों को रीवा किया गया रेफर

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराये जा रहे हैं निर्माण कार्य के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया जहां उपचार उपरांत स्वास्थ्य में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है। 

हुई मारपीट में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों की माने तो जमीन के अंश भाग को लेकर एक दर्जन से अधिक आरोपियों द्वारा पहले गाली गलौज किया गया मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले से एक ही परिवार के महिला पुरुषों सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन सीमा को लेकर विवाद चल रहा था इस दौरान एक पक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा था जिसको लेकर असंतोष की स्थिति निर्मित हुई और यही असंतोष विवाद का कारण बना और उपजे विवाद में एक पक्ष दूसरे पक्ष पर तथाकथित हमला कर दिया जिससे से पांच व्यक्ति घायल हो गए।