ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बैकुंठपुर के पास हुआ हादस

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। यह दुर्घटना तब हुई जब दोनों युवक रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सत्यम साकेत और मोहित साकेत के रूप में हुई है, जो कि आपस में मौसेरे भाई थे। दोनों युवक सिरमौर तहसील के खैरहन गांव से लौआ सगरा स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे। हादसा देर रात लगभग तीन बजे के आसपास हुआ, जब बैकुंठपुर के पास अंधेरे में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे जा फंसी और दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बैकुंठपुर थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सत्यम और मोहित अपने ननिहाल में एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।