कलाकारो ने जोशीले तरानों से सजायी देश भक्ति की महफिल
रीवा के हेमू कलानी चौक पर हिंदू धर्म परिषद (युवा शाखा) और रिदम म्युजिकल ग्रुप द्वारा "जश्न-ए-तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के वीरों के स्वागत और क्रांति मशाल यात्रा से हुई। कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया।

रीवा। हिन्दू धर्म परिषद युवा शाखा एवं रिदम् म्युजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में हेमू कलाणी चौक में आयोजित जश्न-ए-तिरंगा की शुरूआत आपरेशन सिन्दूर के सेना नायको के स्वागत में क्रांति मशालों के साथ झंडे लहरा के बंदे मातरम गाने के बहतरीन प्रसतुति ने सबने नाचने-झूमने के अवसर का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत तक कलाकारो ने एक से बढ़कर एक जोशीले गानों-तरानों की प्रस्तुति दी जिसममें सभी ने अपनी खुशियॉ बॉटी,हिन्दू धर्मपरिषद के संस्थापक नारायण डिगवाननी के मार्गदर्शन एवं युवा शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, रिदम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ0 विनोद तिवारी के नेतृत्व में आयोजन को गरिमा के साथ सम्पन्न कराया गया। मंच संचालक अवनीश शर्मा ने अपने जोश भरे संचालन से उपस्थित जन समुदाय को कई बार भारत माता के जयकारे लगाने के लिये प्रेरित किया।
संयोजक सुमित माँजवानी, वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ0 प्रवीर चन्द दुबे ने सभी लोगो का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित संजय गांधी अस्पताल के पूर्व संचालक डॉ0 सी0बी0शुक्ला ने कहा कि आज हर भारतीय आतंकवाद के खिलाफ निरंतर कार्यवाही चाहता है। वरिष्ठ संरक्षक डी0पी0सिंह परिहार ने आपरेशन सिन्दूर को आगे भी जारी रखने की बात की। आयोजन में मानस मंडल के उपाध्यक्ष पियूष त्रिवेदी, ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मोहन तिवारी, चित्रांस परिहार के डॉ0 विकास श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, कलम परिवार के नागेन्द्र मिश्रा मणी, हशमत रीवानी, कमल किशोर मिश्रा कमल, अमित द्विवेदी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। उपस्थित गणमान्य नागरिको में गोपाल दास डिगवानी, पप्पू कनौजिया, शिवेन्द्र मिश्रा एड0, विजय थावानी, राजकपूर सिंगर के साथ रिदम ग्रुुपप के डॉ0 रिचा सिंह, अनिल शुुक्ला, श्याम गंगवानी, नीलम गुप्ता, रश्मी द्विवेदी, रोशनी सोनी, रीता तिवारी, अर्चना शुक्ला एडवोकेट मानसी तिवारी, सुलेखा पटेलआदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियॉ देकर लोगो से तालियॉ बजवा कर वाहवाही लूटी।