बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जवा थाना क्षेत्र के नेदुरा गांव की घटना

रीवा। जिले के जवा थाना अंतर्गत नेदुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव घर में रक्तरंजित हालत में मिला। मृतक की पहचान रामखेलावन आदिवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से सोते समय हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, यह वारदात बीती देर रात से सुबह के बीच की है। परिजन जब सुबह उठे तो रामखेलावन को खून से सना पाया। पुलिस को सुबह करीब 5 बजे सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल जवा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि रामखेलावन की तीन बेटियां हैं और वे पुत्रविहीन थे। एक बेटी का परिवार उन्हीं के साथ नेदुरा गांव में निवास करता था। रात में रामखेलावन अकेले अपने बिस्तर पर सो रहे थे, जबकि बाकी परिवार घर के दूसरे हिस्से में विश्राम कर रहा था। सुबह जब सुरेश की नींद खुली, तो उसने रामखेलावन को खून से लथपथ हालत में पाया। शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और फिर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष जांच टीम मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल इस हत्याकांड के पीछे की मंशा और अपराधियों की शिनाख्त को लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश जारी है।
लंबे समय से पड़ोसियों से चल रहा था विवाद
बताया गया कि मृतक रामखेलावन की तीन बेटिया था, उसके पुत्र नहीं था, एक बेटी का परिवार उसके साथ नेदुरा में रहता था। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के नाती सुरेश आदिवासी ने बताया कि उसके नाना रात में खाना खाकर सोए हुए थे। वो लोग सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे जब उसकी नीद खुली तो देखा की नाना खून से लथपथ है, जिसके बाद शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। मृतक के नाती का आरोप है कि पड़ोसी आए दिन मारने की धमकियां दिया करता थे। जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने गांव के कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जिनमें पड़ोसी भी शामिल हैं। घटना में उनकी भूमिका संदिग्ध मिली थी, जिस पर पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।