प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा: विकास, सम्मान और देशभक्ति की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा में रोड शो से की, जिसे 'सिंदूर सम्मान यात्रा' नाम दिया गया। इस दौरे के दौरान उन्होंने 77,400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की मौजूदगी ने इस दौरे को और भी खास बना दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उनका ये दौरा 26 मई सोमवार से 27 मई मंगलवार तक रहेगा. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात में उनका पहला आगमन है, जिसकी वजह से इस दौरे को विशेष महत्व मिला रहा है. पीएम मोदी का यह दौरा विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और देशभक्ति के संदेश से भी भरपूर रहा.
वडोदरा में 'सिंदूर सम्मान यात्रा'
प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्होंने एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया. इस मौके पर सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे. इस यात्रा की खास बात यह रही की इस रोड शो के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आईं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था.कर्नल सोफिया की बहन शायना सुनसारा और भाई संजय कुरैशी ने पीएम मोदी का फूलों से स्वागत किया. शायना ने कहा,
"जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल गर्व का विषय होता है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनता है."
दाहोद में रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री 11 बजे सीधे दाहोद के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और लगभग 24,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. दाहोद में गुजरात की पहली रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का भी उद्घाटन किया गया, जहां लोकोमोटिव इंजन और बोगियों का निर्माण होगा.इसके साथ ही उन्होंने वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.
भुज में 53,400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स
दोपहर बाद प्रधानमंत्री ने भुज में 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखी और उद्घाटन किए. इसमें तापी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट, सड़क निर्माण, जल और सौर ऊर्जा से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.
गांधीनगर में शहरी विकास मंत्रालय का कार्यक्रम
दौरे के दूसरे दिन, 27 मई को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शहरी विकास मंत्रालय के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
कुल 77,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुल 77,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. इससे राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, ऊर्जा, और शहरी विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.