MP NEWS : बुरहानपुर में शादी में गए परिवार के सूने मकान में 17 लाख की चोरी

बुरहानपुर जिले के ग्राम तुरकगुराड़ा में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

MP NEWS : बुरहानपुर में शादी में गए परिवार के सूने मकान में 17 लाख की चोरी
image source : self

बुरहानपुर. जिले के ग्राम तुरकगुराड़ा में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, घर का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए भुसावल (महाराष्ट्र) गया हुआ था और रविवार को ही लौटकर आया। घर पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ताले तोड़ ले गए नकदी व जेवर

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकगुराड़ा में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दिगंबर पिता वामनराव महाजन अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने भुसावल (महाराष्ट्र) गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में लगे अलग-अलग स्थानों के पांच ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपये नकद और 23 तोले सोने के आभूषण चुरा लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी देवेंद्र पाटीदार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे जल्द ही आरोपियों की पहचान की उम्मीद जताई जा रही है।