गांव में मुक्ति धाम नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने पंचायत गेट पर किया अंतिम संस्कार
खरगौन के भीकनगांव नगर के लालखेड़ा में मुक्ति धाम की गंभीर समस्या सामने आई है.

खरगौन के भीकनगांव नगर के लालखेड़ा में मुक्ति धाम की गंभीर समस्या सामने आई है. शनिवार सुबह ग्राम निवासी 70 वर्षीय उर्मिला बाई पति बाबूलाल के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगह ने मिलने से परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत लालखेड़ा के मुख्य गेट पर ही अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. गेट पर लकड़ियों से चिता सजाई गई और विरोध स्वरूप वहां अंतिम संस्कार की चेतावनी दी गई.
ग्रामीणों ने की मुक्ति धाम की मांग
ग्रामीण मयंक कुशवाह ने बताया कि वर्षों से मुक्ति धाम की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जो मुक्ति धाम मौजूद है, वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. वहां तीन शेड लगे हैं जो वर्षा काल में सुरक्षा प्रदान नहीं करते. लगातार बारिश के चलते वहां अंतिम संस्कार करना असंभव हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसी कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उचित मुक्ति धाम की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक प्रत्येक मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार पंचायत गेट पर ही किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक करता है.