मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रीवा में हुआ भव्य स्वागत
रीवा में मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभी से मानव अधिकारों के लिए एकजुट होकर कार्य करने और संगठन का विस्तार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

रीवा। मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी के एकदिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचने पर जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ आर.पी. श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी संगठन उपाध्यक्ष बी. डी. चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी संतोष पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि सभी को मानव अधिकारो के लिए एकजुट होकर कार्य करना है यही जीवन की सच्ची सेवा है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन के विस्तार के लिए सभी को समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप गौतम, राजशेखर चतुर्वेदी, सुरेंद्र सक्सेना, प्रियम गौतम और पंकज श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।