नहर में डूबने से प्रधान आरक्षक की मौत, एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में नहर में डूबे प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कोल का शव चार दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया। वह मंगलवार शाम सिलपरा नहर में घूमने के दौरान पैर फिसलने से पानी में गिर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रीवा जिले बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में डूबे प्रधान आरक्षक का चौथे दिन शव बरामद हुआ है। एसडी आरएफ टीम ने गुरुवार को शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कोल अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार की शाम सिलपरा नहर में घूमने गए थे। उस दौरान पैर फिसलने से वे पानी में गिर गए। शोर शराबा सुनकर जब तक स्थानीय लोग पहुंचते, तब तक वे गहरे पानी में समा चुके थे। पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटना के बाद से सर्चिग कर रही थी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बुधवार को पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया था। इससे गुरुवार को जलस्तर कम हो गया। एसडीआरएफ टीम ने मुबह से सर्चिग शुरू कर दी। दोपहर करीब 12 बजे शव बरामद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।