शादी से पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ा, आरोपी युवक यूपी से गिरफ्तार

बैकुंठपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

शादी से पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ा, आरोपी युवक यूपी से गिरफ्तार

रीवा। जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक विवाह तय होने से पहले ही रिश्तों के नाम पर विश्वासघात का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है,मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के दासपूर्वा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद उर्फ बृजेश विश्वकर्मा से तय हुआ था। शादी की तारीख 10 मई तय की गई थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत के माध्यम से मेल-जोल और नजदीकियां बढ़ीं। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और घुमाने-फिराने के बहाने अपने साथ ले गया। इस दौरान आरोपी ने उसे भरोसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जब युवती को यह एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और युवक का रवैया बदल गया है, तो उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना के कुछ दिनों बाद, 14 अप्रैल को युवती ने बैकुंठपुर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।  

माता-पिता ने आरोपों को निराधार बताते हुए युवती पर लगाए आरोप

बैकुंठपुर पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके गांव दासपूर्वा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। उसे रीवा लाकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में युवक के माता-पिता ने आरोपों को निराधार बताते हुए युवती पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनका परिवार इस विवाह के लिए पूर्ण रूप से तैयार था और किसी भी प्रकार की दहेज की मांग नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि युवती खुद दो बार उनके गांव भी आई थी और उन्हीं की सहमति से दोनों के बीच बातचीत हुई थी। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। बैकुंठपुर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है, जिसमें दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है।