तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
परिजनों ने हादसे को बताया गया जानबूझकर किया गया हमला

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े तीन ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतका की पहचान श्यामकली पाल उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश है। परिजनों ने बताया कि श्यामकली पाल कुछ दिन पहले गांव में हुई एक चोरी की घटना के बाद लगातार सक्रिय थीं और उन्होंने उस मामले में मध्यस्थता की थी। चोरी के शक की सुई गांव के ही एक युवक पर गई थी, जिससे विवाद बढ़ गया था।घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या का एंगल भी खंगाला जा रहा है और आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
बुधवार की रात हुआ था विवाद
परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात पाल परिवार और आरोपी पक्ष के बीच जमकर बहस और कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया था। माना जा रहा है कि उसी विवाद के चलते यह हमला किया गया है।