मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर बवाल: कांग्रेस पार्षद ने मुंह काला करने वाले को ₹51,000 इनाम देने का किया ऐलान
मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने उनका मुंह काला करने वाले को ₹51,000 इनाम देने की घोषणा की।बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है, लेकिन मंत्री की माफी के बावजूद विवाद जारी है।

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में तीव्र आक्रोश है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब कांग्रेस की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने ऐलान किया है कि जो कोई भी मंत्री का मुंह काला करेगा, उसे वे ₹51,000 का इनाम देंगी।
"भारत की बेटी और सेना का अपमान" — कांग्रेस पार्षद का बयान
पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को भारतीय सेना, महिलाओं और "भारत की बेटी" कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए एक गंभीर अपमान बताया। उन्होंने मांग की कि भाजपा को तुरंत मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक महिला अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों और सशस्त्र बलों का अपमान है।
बीजेपी के डैमेज कंट्रोल की कोशिशें तेज
इस विवाद के बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस पर नाराजगी जताई है और पार्टी संगठन ने मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई है। बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए अपने नेताओं को कर्नल कुरैशी के घर भेजा, जहां वे माफी मांगने पहुंचे। हालांकि, मंत्री की माफी के बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ है।
प्रदर्शन और सांकेतिक विरोध: पोस्टर पर दुग्ध स्नान
मंत्री विजय शाह ने यह विवादित बयान महू में दिया था। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहीं उनका पुतला दहन किया। बुधवार सुबह कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरिश जोशी ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर पर दुग्ध स्नान कराया। उनका कहना था कि मंत्री के बयान से इन बेटियों और पूरी भारतीय सेना की बेइज्जती हुई है, और यह स्नान एक प्रायश्चित स्वरूप में किया गया है।