डिप्टी सीएम शुक्ल और एविएशन मिनिस्टर की मुलाकात, क्या विंध्य में होगा हवाई सेवाओं का विस्तार

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात की. विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार पर सार्थक चर्चा की.

डिप्टी सीएम शुक्ल और एविएशन मिनिस्टर की मुलाकात, क्या विंध्य में होगा हवाई सेवाओं का विस्तार
डिप्टी सीएम शुक्ल और एविएशन मिनिस्टर

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार पर सार्थक चर्चा की. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा से इंदौर, हैदराबाद, दिल्ली एवं प्रयागराज जैसे प्रमुख नगरों के लिए एटीआर-72 विमानों के माध्यम से नियमित उड़ानों की आवश्यकता एवं जनसामान्य की अपेक्षाओं से केंद्रीय मंत्री नायडू को अवगत कराया. 

राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट से इन महानगरों के लिए हवाई संपर्क स्थापित होने से क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा, पर्यटन एवं स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी तथा रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र को समावेशी विकास में समुचित स्थान मिलेगा. सिविल एविएशन मिनिस्टर नायडू ने सुझावों और मांगों पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया.