भोपाल में पकड़ाया मेडिकल नशे का सरगना,चोरहटा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से किया गिरफ्तार

पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर आरोपी

भोपाल में पकड़ाया मेडिकल नशे का सरगना,चोरहटा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से किया गिरफ्तार

रीवा।  मेडिकल नशे के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे नशीली कफ सिरप तस्करी के नेटवर्क के मास्टरमाइंड को चोरहटा पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय साहू उर्फ बुच्ची को साइबर सेल की तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।बता दे विजय साहू पिछले काफी समय से भोपाल में छिपकर रीवा संभाग सहित अन्य जिलों में नशीली दवाओं की तस्करी का संचालन कर रहा था। पुलिस के अनुसार, यह शातिर तस्कर एक संगठित सिंडिकेट के माध्यम से सैकड़ों लीटर कफ सिरप की आपूर्ति कर रहा था, जिसका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। आरोपी के खिलाफ रीवा जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित था। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। आरोपी मोबाइल लोकेशन ट्रेस से बचने के लिए बार-बार सिम और डिवाइस बदल रहा था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण से उसे भोपाल में ट्रैक कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में रीवा लाया गया। शुक्रवार को चोरहटा पुलिस ने आरोपी विजय साहू उर्फ बुच्ची निवासी करहिया को रीवा लाया जहां उसे न्यायालय में पेश कर 4 दिन की रिमाण्ड में लिया गया है।

जांच से खुल सकते हैं कई राज

बता दे आरोपी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है। इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-बड़े कई तस्करों की जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में एक मजबूत तस्करी नेटवर्क खड़ा कर रखा था।

संगठित गिरोह पर लगाम कसने की तैयारी

आईजी रीवा रेंज, गौरव राजपूत के सख्त निर्देशों के बाद नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में हाल के दिनों में तेजी आई है। खासकर मेडिकल दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की कड़ी नजर है। चोरहटा थाना सहित रायपुर कर्चुलियान और जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में विजय साहू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

पुलिस अब नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने की कोशिश में

चोरी-छुपे नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले इस नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं, इसकी तह में जाने के लिए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान इस गोरखधंधे से जुड़े कई अन्य चेहरों का भी खुलासा होगा।