संघ प्रमुख मोहन भागवत 22 मई को रीवा आएंगे, तैयारियां तेज...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 मई को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचेंगे। वे निराला नगर स्थित सरस्वती स्कूल में आयोजित विशेष द्वितीय वर्ग कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की जाएगी। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और संघ द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत 22 मई को रीवा आएंगे, तैयारियां तेज...

रीवा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 मई को रीवा पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और संघ की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।  मोहन भागवत रीवा शहर के निराला नगर स्थित सरस्वती स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। संघ प्रमुख का यह दौरा दो दिवसीय प्रवास का होगा, जहां वे संघ द्वारा आयोजित विशेष द्वितीय वर्ग में भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
संघ कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस दौरान सरसंघचालक मार्गदर्शन देंगे और संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रीवा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों के पहुंचने की संभावना है।