शहर दिनदहाड़े लूट की वारदात,महिला से 7 तोला सोना और नकदी लूटी,
ऑटो से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

रीवा। शहर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा इलाके में रविवार को एक दंपती के साथ हुई लूट ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रानी कमलापति ट्रेन से रीवा पहुंचे अग्रवाल दंपती को जैसे ही स्टेशन से ऑटो के जरिए ढेकहा तिराहे पर उतरे, वहां घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने महिला का बैग झपट लिया और फरार हो गए,पीड़िता रेखा अग्रवाल और उनके पति सुशील अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि बैग में लगभग 7 तोला सोना और 10 हजार रुपए नकद थे। अचानक हुई इस वारदात से दोनों हक्के-बक्के रह गए। सुशील अग्रवाल ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन पल्सर बाइक पर सवार दोनों आरोपी पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गए। घटना के तुरंत बाद दंपती ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कमलेश साहू के अनुसार, मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो युवक पल्सर बाइक पर सवार थे और पहले से ही दंपती का पीछा कर रहे थे।
लगातार वारदातों से शहर में दहशत
गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में रीवा शहर में पर्स और चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा देखा गया है। एक दिन पहले ही चोरहटा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपती को निशाना बनाकर बदमाशों ने चलती बाइक से पर्स झपट लिया था, जिससे वे गिरकर घायल हो गए थे। सिविल लाइन इलाके में हुई ताजा वारदात से यह साफ हो गया है कि बाइकर्स गैंग शहर में सक्रिय हैं और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अब तक इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका है।