दिल्ली में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ज्यादातर मरीजों में लक्षण मामूली हैं और वे जल्दी ठीक हो रहे हैं। साथ ही H1N1 और इन्फ्लुएंजा के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिनमें कुछ लक्षण कोविड से अधिक गंभीर हैं। डॉक्टरों ने सतर्क रहने, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है।

दिल्ली में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को ये डर है की क्या एक बार फिर देश कोविड-19 के चपेट में तो नहीं आने वाला। बुधवार को दिल्ली में 63 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जो पिछले साल मई के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं और मरीज 5 से 7 दिनों में पूरी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं। वैसे देखा जाये तो शुरू से ही गर्मियों में कोविड-19 के केस घटते है सर्दियों की तुलना में, लेकिन इस बार कोविड के केसेस गर्मियों में ही बढ रहे हैं।

सतर्कता जरूरी, घबराहट नहीं
डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। डॉक्टर्स की माने तो बीते 15 दिनों में कोविड के कई केस सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश ओपीडी में देखे गए। मरीजों में तेज बुखार, खांसी, सर्दी और कुछ मामलों में सूंघने की क्षमता खोने जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

इन्फ्लुएंजा और H1N1 के मामले भी बढ़े
डॉक्टरों ने यह भी बताया कि कोविड के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा और H1N1 संक्रमण के मामलों में भी तेजी आई है। हाल ही में सामने आए कई वायरल संक्रमण H1N1 पॉजिटिव निकले हैं। कुछ मरीजों में निमोनिया जैसे लक्षण पाए गए, जिनका इलाज ओपीडी में किया गया, जबकि कुछ को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

मौसमी बदलाव के कारण संक्रमण में वृद्धि
कुछ डॉक्टर्स का कहना है की कोविड-19 के केस में यह वृद्धि मौसमी बदलाव के कारण है। फरवरी-मार्च और अक्टूबर-नवंबर जैसे मौसम परिवर्तन वाले समय में वायरल संक्रमण ज्यादा देखने को मिलते हैं। डॉक्टर्स का कहना है की अगर किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार या आंखों में संक्रमण जैसे लक्षण दिखें और ये लक्षण लगातार बने रहें या बिगड़ें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

सरकारी अस्पतालों में भी कोविड के मामले
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल जैसे सरकारी संस्थानों में भी कोविड के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार सफदरजंग में पिछले 15 दिनों में 11 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि आरएमएल में सात मरीजों को भर्ती किया गया, जिनमें से तीन को छुट्टी दी जा चुकी है। आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि संक्रमण की गंभीरता अब भी काफी कम है।