एक्सयूवी से तस्करी, 915 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, तीन गिरफ्तार
रीवा जिले की रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने मिर्जापुर से रीवा लाई जा रही नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप को जोगिनहाई टोल प्लाजा के पास पकड़ा। एक्सयूवी वाहन से 915 शीशियां जब्त की गईं, जिनकी कीमत लगभग 1.83 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

रीवा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीली कफ सिरप की एक बड़ी खेप जब्त की है। बीते शाम पुलिस ने एक एक्सयूवी वाहन से 915 शीशियों में भरी नशीली कफ सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.83 लाख रुपये आंकी गई हैबता दे मिर्जापुर से रीवा की ओर आ रही नशे की इस खेप की भनक पुलिस को मुखबिर के माध्यम से लगी थी। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गईं। इन टीमों में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी शामिल थे। पुलिस ने रणनीतिक ढंग से अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की निगरानी शुरू की और अंततः जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप एक्सयूवी को घेराबंदी कर रोका गया। वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें गुढ़ निवासी अंकित विश्वकर्मा, हनुमना निवासी अभय पांडे और एक नाबालिग शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह सिरप मिर्जापुर से रीवा तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही थी। पुलिस अब मिर्जापुर में मौजूद मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश की जाएगी।