Bihar Politics News: कद्दावर नेता ने थामा JDU का हाथ, सीमांचल में बढ़ी नीतीश की राजनीतिक शक्ति

JDU के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान सीमांचल में सक्रिय और ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जनता दल की सदस्यता ग्रहण की

Bihar Politics News:  कद्दावर नेता ने थामा JDU का हाथ, सीमांचल में बढ़ी नीतीश की राजनीतिक शक्ति

 Bihar Politics: JDU के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान सीमांचल में सक्रिय और ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार, प्रह्लाद सरकार, कमल नोपानी सहित कई वरिष्ठ जदयू नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष ने गोपाल कुमार अग्रवाल का पार्टी में किया स्वागत 

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस अवसर कहा कि गोपाल कुमार अग्रवाल का जदयू परिवार में शामिल होना सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के लिए नई ताकत साबित होगा. 

गयाजी में विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास

वहीं दूसरी ओर, JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गयाजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  12000 करोड़ की सौगात दी है. प्रधानमंत्री के इस सराहनीय कदम से यह विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास बिहार के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. और आत्मनिर्भर बिहार का मार्ग प्रशस्त होगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिमरिया छह-लेन गंगा ब्रिज राज्य के उत्तर और दक्षिण हिस्सों के बीच व्यापार और यातायात को सुदृढ़ करेगा. वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन भगवान बुद्ध की समृद्ध विरासत को नयी पहचान देगी.