Bihar Politics News: कद्दावर नेता ने थामा JDU का हाथ, सीमांचल में बढ़ी नीतीश की राजनीतिक शक्ति
JDU के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान सीमांचल में सक्रिय और ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जनता दल की सदस्यता ग्रहण की

Bihar Politics: JDU के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान सीमांचल में सक्रिय और ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार, प्रह्लाद सरकार, कमल नोपानी सहित कई वरिष्ठ जदयू नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ठाकुरगंज के पूर्व विधायक एवं सीमांचल के चर्चित चेहरे श्री गोपाल कुमार अग्रवाल जी आज कई पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी की जनकल्याणकारी नीतियों, विकास की राजनीति और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर पुनः… pic.twitter.com/t3QHytTjyA
— Umesh Singh Kushwaha (@JDUUmeshSingh) August 22, 2025
प्रदेश अध्यक्ष ने गोपाल कुमार अग्रवाल का पार्टी में किया स्वागत
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस अवसर कहा कि गोपाल कुमार अग्रवाल का जदयू परिवार में शामिल होना सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के लिए नई ताकत साबित होगा.
गयाजी में विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास
ज्ञान और मोक्ष की पावन भूमि गयाजी में आज देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग ₹13,000 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/ccF937fvMa
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 22, 2025
वहीं दूसरी ओर, JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गयाजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12000 करोड़ की सौगात दी है. प्रधानमंत्री के इस सराहनीय कदम से यह विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास बिहार के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. और आत्मनिर्भर बिहार का मार्ग प्रशस्त होगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिमरिया छह-लेन गंगा ब्रिज राज्य के उत्तर और दक्षिण हिस्सों के बीच व्यापार और यातायात को सुदृढ़ करेगा. वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन भगवान बुद्ध की समृद्ध विरासत को नयी पहचान देगी.