इंदौर पुलिस ने 4 करोड़ 79 लाख का चोरी हुआ सोना किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 4.8 किलो सोना चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के दो फरार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया।

इंदौर पुलिस ने 4 करोड़ 79 लाख का चोरी हुआ सोना किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

23 अगस्त को इंदौर क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के व्यापारी के साथ अंतरराज्यीय गैंग के 2 फरार आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा। आरोपियों के पास से 4 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 4,79,64,300 रुपये बताई जा रही है। तीनों आरोपी राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में छिपकर बैठे थे। इंदौर क्राइम ब्रांच ने अपराध क्रमांक 135/25, बीएनएस की धारा 316/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला?

अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले धर्मेंद्र भाई जयंतीलाल ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सोने के आभूषणों का व्यापारी है और अलग-अलग इलाकों में सैंपल लेकर जाता है। 9 जुलाई 2025 को उसके ड्राइवर मसरू राबरी ने कंपनी के एक कर्मचारी के साथ मिलकर कार में रखे दो बैग चुरा लिए, जिनमें लगभग 4 किलो 800 ग्राम सोने के गहने थे। इस सोने की कीमत करीब 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार रुपये है। दोनों बैग होटल शिवानी के सामने खड़ी कार से चोरी हुए।

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने मामले की जांच शुरू की। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम राजस्थान के जालोर जिले पहुंची, जहां दोनों आरोपी मसरू राबरी (25 वर्ष) और प्रेमपाल सिंह (28 वर्ष)  किराए के मकान में छिपे हुए थे। आरोपियों के पास से एक कार मिली, जिसमें सोना सीट के अंदर छिपाकर रखा गया था।

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से व्यापारी का पूरा सोना बरामद कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, विजय सिसोदिया, उपनिरीक्षक राजेश रघुवंशी और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।