देवास: मूर्तियों की तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के परिजनों का विरोध, SP से की जांच की मांग
देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में धार्मिक प्रतिमाओं में तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में धार्मिक प्रतिमाओं में तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपियों के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर उनकी निर्दोषता का दावा करते हुए, जांच की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन उनके बेटे प्रतिमा बुक करने गए थे, जिसकी रसीद भी उनके पास मौजूद है. वो कई वर्षों से गणेश जी और माता जी की प्रतिमाओं का आयोजन व विराजना करते आ रहे हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
परिजनों ने सवाल उठाया कि पुलिस ने किस आधार पर मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी की, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस दौरान समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और एसपी कार्यालय में नारेबाजी की. बाद में उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.