19 अगस्त को बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद

19 अगस्त को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 370 अंक और निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।

19 अगस्त को बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद

19 अगस्त को मार्केट में अच्छा खासा उछाल देखें को मिला। आज बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 370.64 अंक (0.46%) बढ़कर 81,644.39 पर बंद हुआ और निफ्टी 103.70 अंक (0.42%) बढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ।

फार्मा सेक्टर को छोड़कर आज बाजार में दिग्गज शेयरों और दूसरे सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, निफ्टी 25,000 के आंकड़े को पार करने के बाद टिक नहीं पाया और फिर नीचे गिर कार 24,980.65 हो गया।

टॉप टू बॉटम शेयर्स 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 1-1% की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स,अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो रहे वहीं   निफ्टी के टॉप लूजर्स में डॉ. रेड्डीज लैब, सिप्ला, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम रहे.

सेक्टर की बात करें तो, फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर बढ़त में रहे — खासतौर पर टेलिकॉम, एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो और तेल-गैस सेक्टर में 1% तक की तेजी रही।