भोपाल में स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा पर बैन! कलेक्टर ने जारी किया आदेश
भोपाल में स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा में स्कूल ले जाने पर रोक लगाई गई है और इस नियम का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किया है।

भोपाल में स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे बच्चों के लिए असुरक्षित बताया है। इसके तहत सोमवार से बच्चे ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं घर से स्कूल आने-जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं, जो सुरक्षित नहीं है। ई-रिक्शा पलटने का खतरा रहता है और बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए इस पर रोक लगाई गई है।
ई-रिक्शा में स्कूल भेजने पर प्रतिबंध
शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा की ट्रैफिक सुधार बैठक में भी कलेक्टर ने बच्चों को ई-रिक्शा में स्कूल भेजने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। बैठक के बाद कलेक्टर ने यह आदेश जारी कर दिया।