उमा भारती ने दी ट्वीट्स पर सफाई
उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक और ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 16-17 जुलाई के हमारे ट्वीट डिलीट होने की कुछ शिकायतें मिलीं, हमने ट्वीट डिलीट नहीं किए हैं, मोबाइल के सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन नहीं होने के कारण एक्स पर ट्वीट कुछ देर के लिए दिखना बंद हो गए थे. अब ठीक हो गए हैं.

पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक और ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 16-17 जुलाई के हमारे ट्वीट डिलीट होने की कुछ शिकायतें मिलीं, हमने ट्वीट डिलीट नहीं किए हैं, मोबाइल के सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन नहीं होने के कारण एक्स पर ट्वीट कुछ देर के लिए दिखना बंद हो गए थे. अब ठीक हो गए हैं.
बता दें कि उमा भारती ने 16 और 17 जुलाई को लगभग 9 ट्वीट किए थे. जिन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था, दरअसल, उनके ट्वीट्स ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कई आरोप भी दोनों सरकारों पर लगाए हैं.
उमा भारती ने अपने ट्वीट में उनके परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं... इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं बीजेपी में ही, मैं बीजेपी कभी नहीं छोड़ूंगी... और उन्होंने चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है... उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति से सन्यास नहीं लिया है... पार्टी मौका देगी तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी...
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता का सोशल मीडिया पर यूं अचानक खुलकर सामने आना. और अपना दर्द बयां करना. कई सवाल खड़े करता है. उनके ये बयान पार्टी के लिए भी चुनौती खड़ी कर सकते हैं. क्योंकि बीजेपी इस समय अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के मुहाने पर खड़ी है.