भाजपा विधायक का ‘VIP Son’, सरकारी गाड़ी में सायरन बजाते निकालता है काफिला
मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे सागर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो विधायक लिखी कार और पुलिस सुरक्षा के साथ वीआईपी अंदाज़ में नजर आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में आए दिन विधायकों और नेताओं की दबंगई देखने को मिल ही जाती है, उस पर पुलिस का उनको VIP ट्रीटमेंट देना चौंका देता है। सवाल ये कि क्या कायदे-कानून इनके लिए अलग बने हैं कहने को तो कानून सबके लिए एक है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। कई नेताओं की और उनके पुत्रों की दबंगई और उन्हें VIP ट्रीटमेंट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे का है। जनाब का नाम है सागर और सागर ने अपनी फेसबुक स्टोरी में इस वीडियो को शेयर किया है।
विधायक लिखी कार में चलता है बेटा, पुलिस सुरक्षा में गूंजते हैं सायरन
बेटा सागर कई वाहनों का काफिला लेकर विधायक लिखी कार में चलते हैं। सायरन गूंजते हैं। पुलिस रूट क्लियर करती है। कार से उतरते हैं तो उनके समर्थक उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सागर की गाड़ी रुकने के साथ ही पुलिसकर्मी ऐसे आगे आते दिखाई देते हैं जैसे वे किसी VIP की सुरक्षा में तैनात हों।
विधायक के जवाब ने किया हैरान, सुनकर चौंक जाएंगे आप
मीडिया ने जब इस मामले पर विधायक प्रदीप अग्रवाल से बात की तो, उनका जवाब हैरान करने वाला था, जैसे सागर छोटा बच्चा हो, उन्होंने कहा, ऐसा कुछ हुआ है तो हम डांट देंगे । सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिहाज से पुलिस का वाहन रहा होगा, फॉलो नहीं दिया गया।