जलप्रवाह बाधित करने वालों पर चिह्नित कर होगी कार्यवाही, नगर निगम में महापौर और आयुक्त ने समीक्षा बैठक में बनाई योजना

रीवा नगर निगम में हाल की भारी बारिश और जलभराव की स्थिति के बाद राहत कार्यों की समीक्षा के लिए महापौर अजय मिश्रा बाबा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जलप्रवाह बाधित करने वालों पर चिह्नित कर होगी कार्यवाही, नगर निगम में महापौर और आयुक्त ने समीक्षा बैठक में बनाई योजना

रीवा। नगर निगम रीवा में हाल ही में हुई भारी वर्षा और जलभराव की स्थितियों के बाद राहत कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर अजय मिश्रा बाबा ने की, जिसमें नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महापौर ने निगम की टीम द्वारा वर्षा के दौरान किए गए राहत कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की जनता को राहत पहुंचाने के लिए निगमकर्मियों ने युद्धस्तर पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए शहर की नालियों में हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि कई स्थानों पर नालियों के ऊपर अवैध रूप से रैंप बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न होती है। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं। साथ ही, आगामी वर्षा के दौरान बाढ़ से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में पार्षद धनेन्द्र सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री एच.के. त्रिपाठी, उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एम.एस. सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, सहायक यंत्री एस.के. गर्ग, के.एन. साकेत, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि अशोक पटेल, राजेश मिश्रा, अम्बरीश सिंह, राजेश चतुर्वेदी, अभिनव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

 स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की योजना तैयार करने के निर्देश

वर्षा में सबसे अधिक प्रभावित वार्ड 15, 06, 40 और 09 जैसे क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, महापौर ने इन इलाकों के लिए स्टॉर्म वॉटर ड्रेन परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वर्षा जल का सुगम निकास सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, बड़े नाले के निर्माण की भी योजना बनाए जाने की बात कही गई ताकि वर्षा का पानी बिना किसी रुकावट के शहर से बाहर निकल सके। महापौर ने नालियों की सफाई के बाद उनके ढक्कन वापस लगाने पर विशेष जोर दिया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।

साथ ही, जिन मोहल्लों में घरों तक पानी घुसा, वहां स्थायी समाधान की दिशा में फुलप्रूफ व्यवस्था लागू करने की बात भी कही।

स्वच्छ सर्वेक्षण में मिली सफलता पर बधाई

महापौर अजय मिश्रा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम रीवा के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी निगमकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सामूहिक प्रयास से ही शहर को उच्च पायदान पर लाया जा सका है।