रील बनाने के लिए युवक ने नदी में लगाई छलांग तेज बहाव में बहा
रीवा शहर की बिछिया नदी एक बार फिर हादसे का कारण बनी है। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे छतुरिहा घाट पर आर्यन खान निवासी तकिया मोहल्ला, नदी के तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल से नदी में कूदा था। आर्यन को तैराकी और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शौक था और वह पहले भी कई बार इस नदी को पार कर चुका था, लेकिन इस बार तेज बहाव के चलते वह संतुलन नहीं बना सका और संभवतः भंवर में फंस गया।

रीवा। शहर के बिछिया नदी एक बार फिर हादसे की गवाह बनी है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे छतुरिहा घाट पर एक युवक तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नदी के पुल से नीचे कूदा था।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घाट पर एकत्र हो गए। लापता युवक की पहचान आर्यन खान उम्र 24 निवासी तकिया मोहल्ला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आर्यन को रील बनाने और तैराकी का शौक था।
वह पहले भी कई बार इस नदी को तैरकर पार कर चुका था, लेकिन इस बार बिछिया नदी का बहाव इतना तेज था कि वह संतुलन नहीं बना सका। आशंका है कि वह पानी के भंवर में फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा और नदी की गहराई अभियान में बाधा बनी। अंधेरा बढ़ते देख ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। आर्यन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, आर्यन के पिता पुलिस विभाग में चालक के पद पर पदस्थ हैं।
बेटे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिवार जन घाट पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने भी सर्च अभियान में मदद की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शनिवार सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है।