MP News: पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, बंद कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश

शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया मोहल्ले में एक बंद कमरे से नवविवाहिता उल्फत जहां की दो दिन पुरानी लाश मिली। संदेह है कि उसके पति सैफ खान ने उसकी हत्या कर फरार हो गया। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि सैफ पहले भी बेटी के साथ मारपीट करता था और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। आरोपी की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

MP News: पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, बंद कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश

REWA. शहर के बिछिया थाना अंतर्गत कुठुलिया मोहल्ले में बंद कमरे में नवविवाहिता की लाश मिली है। संदेह है कि पति ने पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी की लव मैरिज सैफ खान से हुई थी। जिसने मेरी बेटी की हत्या कर दी है। जिसकी जानकारी बेटी के ससुर ने आज सुबह मुझे दी है। आगे उन्होंने बताया कि बेटी का पति अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था। पूर्व में भी उसके खिलाफ बिछिया थाने में हमने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मेरी बेटी से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी उसके बाद आज सुबह सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है।  

वहीं घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया मोहल्ले में हत्या की गई है। जहां उल्फत जहां नाम की महिला के पति सैफ खान ने उसकी हत्या कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ताला तोड़कर शव को निकाला गया। शव लगभग 2 दिन पुराना है। उक्त युवक पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था और ऑटो चलाने का कार्य करता था। आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।