MP News: सागर में दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर तोड़फोड़ की गई, पुलिस बल तैनात

SAGAR. जिले के सानौधा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हालात बेकाबू हो गए। गुस्साई भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और आसपास की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया।
विवाद की वजह गांव की एक युवती को एक खास वर्ग के युवक द्वारा अपने साथ ले जाना बताया जा रहा है। नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आरोपी युवक की आपराधिक पृष्ठभूमि है, जिससे माहौल और ज्यादा बिगड़ गया फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा और एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।