उपचार के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी सिटी अस्पताल में बच्चेदानी की सर्जरी के बाद 45 वर्षीय महिला संगीता चतुर्वेदी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

उपचार के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप

रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी सिटी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की।

स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, मृत महिला संगीता चतुर्वेदी उम्र लगभग 45 वर्ष रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गड्डी रोड की निवासी थीं। उन्हें दो दिन पहले निजी सिटी अस्पताल में बच्चेदानी की सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था।

ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर महिला को शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तो समय रहते उचित इलाज नहीं किया गया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर लापरवाही बरती, जिसके कारण संगीता की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार, ऑपरेशन से पूर्व परिजनों को महिला की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। बताया गया कि संगीता पहले से ही हृदय रोगी थीं और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह जैसी समस्याएं भी थीं। ऑपरेशन के पश्चात अचानक हार्ट अटैक जैसे लक्षण उभरने पर उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की प्राथमिक रिपोर्ट में भी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है