1993 बैच की IPS सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं

भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा रायसेन में SP, जबलपुर में DIG और पुलिस हेडक्वार्टर में IG इंटेलिजेंस के पद पर रह चुकी हैं।

1993 बैच की IPS सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं

मध्यप्रदेश कैडर की 1993 बैच की IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को RPF की पहली महिला DG बनाया गया है। सोनाली मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे RPF महानिदेशक मनोज यादव की जगह पदभार ग्रहण करेंगी। इनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2026 सेवानिवृत्ति तक रहेगा।

जानिए कौन हैं  सोनाली मिश्रा 

भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा रायसेन में SP, जबलपुर में DIG और पुलिस हेडक्वार्टर में IG इंटेलिजेंस के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद से वे डेपुटेशन पर BSF में सेवा दी हैं। इनकी पहचान एक प्रोफेशनल, अनुशासित अफसर के रूप में होती है। लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल ऑपरेशन, इंटेलिजेंस, समेत कई अहम विभागों में इन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।