रीवा में MP का सबसे आधुनिक जिला न्यायालय तैयार, 4 मई को CM डॉ. यादव करेंगे लोकार्पण

रीवा में राज्य का सबसे अत्याधुनिक जिला एवं सत्र न्यायालय भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 मई को करेंगे। यह भवन लगभग 95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और इसे तीन प्रमुख ब्लॉकों में विभाजित किया गया है।

रीवा में MP का सबसे आधुनिक जिला न्यायालय तैयार, 4 मई को CM डॉ. यादव करेंगे लोकार्पण
image source : SELF

रीवा. जिले में राज्य का सबसे अत्याधुनिक जिला एवं सत्र न्यायालय भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 मई को करेंगे। यह भवन लगभग 95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और इसे तीन प्रमुख ब्लॉकों में विभाजित किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी, तकनीकी रूप से उन्नत और अधिवक्ताओं व आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाना है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और कलेक्टर डॉ. प्रतिभा पाल ने निर्माण कार्यों और लोकार्पण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

रीवा में नया न्यायालय भवन लगभग 95 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है, इसमें तीन प्रमुख ब्लॉक बनाए गए हैं, मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम और न्यायाधीशों के चेंबर बने हुए हैं, वही अधिवक्ता ब्लॉक में 294 चैंबर बनाए गए है, बिल्डिंग में बैंक एटीएम पोस्ट ऑफिस, बड़ी कैंटीन और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होगी, वही परिषद में 750 अधिवक्ताओं के लिए 36 बैठक हाल, पक्षकारों के लिए विश्राम व्यवस्था बनाई गई है। 

रीवा कलेक्टर से मिली जानकारी

कलेक्टर डॉ.प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के साथ सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट न्यायाधीश तथा प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री भी इस लोकार्पण समारोह में विशेष रूप से शामिल होंगे। नव निर्मित न्यायालय भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर्स, अत्याधुनिक कोर्ट रूम्स, डिजिटल व्यवस्थाएं, वेटिंग एरिया, पार्किंग, लिफ्ट तथा पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री न्यायालय भवन के लोकार्पण के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना विकास से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।