25 साल बाद रीवा की APS यूनिवर्सिटी बनी वॉलीबॉल चैंपियन

स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में APSU रीवा की टीम ने 25 साल बाद शानदार जीत दर्ज की। फाइनल में रीवा ने इंदौर को सीधे सेट में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

25 साल बाद रीवा की APS यूनिवर्सिटी बनी वॉलीबॉल चैंपियन

उच्च शिक्षा विभाग की दो दिन की स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार को TRS कॉलेज मैदान में खत्म हुई। ये दिन APS यूनिवर्सिटी रीवा के लिए खास रहा, क्योंकि 25 साल बाद रीवा संभाग की टीम ने स्टेट लेवल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीत ली। इंदौर की टीम उपविजेता रही।

समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को अवार्ड्स दिए गए। मेन गेस्ट के तौर पर APSU के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के संचालक डॉ. रामभूषण मिश्रा थे। उन्होंने कहा कि 11 यूनिवर्सिटी की टीमों ने हिस्सा लिया और कई रोमांचक मैच देखने को मिले। खिलाड़ियों की मेहनत साफ नजर आई।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि रीवा टीम के लिए यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि इतने लंबे समय बाद उन्होंने फिर से चैंपियन बनने का खिताब जीता है। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन के अधिकारी और कई खेल अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।

मैचों का हाल

  • पहले सेमीफाइनल में रीवा ने ग्वालियर को सीधे सेट में हराया
  • दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर ने जबलपुर को हराया
  • फाइनल में रीवा ने इंदौर को सीधे सेट में हराकर खिताब जीता

कुल 11 यूनिवर्सिटी की टीमों और लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इससे पहले रीवा ने साल 1999 में स्टेट लेवल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीती थी।

रीवा यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. राजेंद्र कुड़रिया खुद राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पदभार संभालते ही खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया था। उनके और डॉ. मिश्रा की कोशिश से रीवा में खेलों का लेवल बढ़ा है और अब इसका नतीजा चैंपियनशिप के रूप में देखने को मिला।