तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, मूकबधिर चालक हादसे का कारण

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, मूकबधिर चालक हादसे का कारण

रीवा । जिले के जवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां रिश्तेदारों से मिलने जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर जवा बाजार के समीप हुआ, जब युवक अपनी बाइक से गुजर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोहागी क्षेत्र निवासी युवक बाइक से जवा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाजार के पास पहुंचा, सामने से आ रही सरिया लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक समेत युवक सड़क पर गिर गया और ट्रॉली का पिछला पहिया उसके सिर से गुजर गया।

युवक की मौके पर ही मौत हो गई,हादसे की सूचना मिलते ही जवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की पहचान उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ की जा रही है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या उसे ट्रैक्टर चलाने की अनुमति थी या नहीं।

चिल्लाते रहे लोग, नहीं रुक पाया ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद राहगीरों और दुकानदारों ने चालक को रुकने के लिए शोर मचाया, लेकिन ट्रैक्टर नहीं रुका। जब लोगों ने पास जाकर चालक को रोका, तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ,ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति मूकबधिर (था। वह किसी की आवाज सुनने में असमर्थ था, जिससे समय रहते वाहन नहीं रोक सका और जानलेवा हादसा हो गया।