FED एक्सपो 2025 में बोले CM : म.प्र. उद्योगों के लिए पसंदीदा राज्य

एफईडी एक्सपो–2025 में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेज़ी से उद्योग और निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है, जहाँ देश-विदेश से बढ़ता विश्वास 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों में झलकता है।

FED एक्सपो 2025 में बोले CM : म.प्र. उद्योगों के लिए पसंदीदा राज्य

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एफईडी एक्सपो 2025 का शुभांरभ किया। यह एक्सपो राजधानी भोपाल में तीन दिन तक चलेगा। इस औद्योगिक प्रदर्शनी में देश समेत विदेशों की कंपनियों भी हिस्सा ले रही है।

MP में उद्योगों की  नई उड़ान

भोपाल में जीआईए एग्जीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा में आयोजित फेड एक्सपो–2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश-विदेश से आए उद्योगपतियों, विशेषकर ताईवान, रूस और ओमान के निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई उड़ान भर रहा है और मध्यप्रदेश सभी सेक्टरों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश को 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले 

उन्होंने कहा कि उद्योग के बिना विकास अधूरा है और व्यापार ही मुद्रा का वास्तविक स्रोत है नवाचार को बढ़ावा देने से उद्योगों को नई दिशा मिलती है। सीएम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उद्योगपतियों को जमीन बाँटने के बजाय उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक राज्य को 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 6 लाख करोड़ से अधिक के उद्योग जमीन पर उतर चुके हैं।

एमपी में निवेश बढ़ाने कि तैयारी तेज

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश आज फूड बॉस्केट के रूप में उभर रहा है और आने वाले समय में सभी औद्योगिक फेडरेशनों के साथ बड़े आयोजन होंगे। उन्होंने रूस के साथ पुरानी दोस्ती और ताइवान व ओमान के साथ मजबूत होते संबंधों पर भी विश्वास जताया तथा कहा कि वे कल हैदराबाद में भी निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।यह आयोजन MSME एवं फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की ओर से किया जा रहा है।