समय रैना की टी-शर्ट देख कैसा था SRK और आर्यन का रिएक्शन? राघव ने बतया सब कुछ

कॉमेडियन समय रैना ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Ba*ds of Bollywood' की स्क्रीनिंग में अपनी अनोखी टी-शर्ट "Say No To Cruise" पहनकर सबका ध्यान खींचा। माना जा रहा है कि ये आर्यन के पुराने क्रूज ड्रग केस पर मजाक था। सेट पर सब हँसी में लोटपोट हो गए, यहां तक कि आर्यन भी मुस्कुरा दिए।

समय रैना की टी-शर्ट देख कैसा था SRK और आर्यन का रिएक्शन? राघव ने बतया सब कुछ

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना हाल ही में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba*ds of Bollywood’** की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में शामिल हुए। लेकिन सबकी नजरें उन पर तब टिकीं जब उन्होंने एक अलग ही अंदाज में एंट्री ली।

समय ने एक ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर लिखा था – "Say No To Cruise"। माना जा रहा है कि ये लाइन आर्यन खान के पुराने क्रूज ड्रग केस की ओर इशारा कर रही थी। इस अतरंगी अंदाज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। किसी ने कहा – "भाई के अंदर दम है, ये तो अलग ही लेवल है," तो कोई बोला – "मैं हँसते-हँसते पागल हो गया। कौन सोच सकता है ये पहन कर स्क्रीनिंग में जाएगा?"

राघव जुयाल ने बताया सेट का माहौल

एक पॉडकास्ट बातचीत में राघव जुयाल ने इस पूरे वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे समय रैना सबके सामने अपनी टी-शर्ट फ्लॉन्ट कर रहे थे।


राघव ने कहा –

"ये बंदा वही टी-शर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचा और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसे सबको दिखा रहा था। लोग हँस रहे थे, आर्यन हँस रहा था, हर कोई मजे ले रहा था। वो ऐसा ही है, वही कर सकता है ये सब। हममें इतनी हिम्मत नहीं है। वो पूरे इवेंट में बस घूम-घूमकर अपनी टी-शर्ट दिखा रहा था।"

शाहरुख खान की प्रतिक्रिया 

"सर तो सबको अपने बच्चे की तरह मानते हैं। उनके लिए हर कोई 'बेटा' है। वो बहुत दिल से लोगों को अपनाते हैं।"

सीरीज को मिल रही तारीफें

आर्यन खान की ये सीरीज़ ‘The Ba*ds of Bollywood’**, जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, मोना सिंह, अन्या सिंह और सहर बांबा जैसे कलाकार हैं, को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे मौजूद थे, लेकिन समय रैना की बोल्ड चॉइस ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी।