अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर की भावुक पोस्ट

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कह दिया है.

अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर की भावुक पोस्ट
google

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कह दिया है. अमित मिश्रा 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने IPL खेला लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई.  अखिरकार अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने 25 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है.  सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि 

आज, 25 वर्षों के बाद, मैं क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं. एक ऐसा खेल जो मेरा पहला प्यार, मेरा शिक्षक और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है. यह यात्रा अनगिनत भावनाओं से भरी हुई है. गर्व, कठिनाई, सीखने और प्यार के क्षण. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, सहकर्मियों और सबसे महत्वपूर्ण प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी.

शुरुआती दिनों के संघर्षों और बलिदानों से लेकर मैदान पर अविस्मरणीय क्षणों तक, हर अध्याय एक अनुभव रहा है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया है. मेरे परिवार को - उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद. मेरे साथियों और गुरुओं को इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.जैसे ही मैं यह अध्याय समाप्त करता हूं, मेरा हृदय कृतज्ञता और प्रेम से भर जाता है. क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है, और अब, मैं उस खेल को वापस लौटाने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे वह बनाया जो मैं हूं. 

अमित मिश्रा का रिकॉर्ड

अमित मिश्रा ने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट लिए. अमित मिश्रा ने 25 साल के अपने क्रिकेट करियर को यादगार बताया है. मिश्रा ने 152 फर्स्ट क्लास मैचों में 535 विकेट, 152 लिस्ट ए मैचों में 252 विकेट और 259 टी20 मैचों में 285 विकेट लिए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया.